GK Ke Sawal : यहाँ दिए गए जीके के सवाल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है | यह किसी भी आगामी प्रतियोगिता परीक्षा में आपके लिए सहायता कर सकता है |
अगर आप किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते है तो कृपया इसे एक बार पूरा जरुर पढ़े | ये सभी प्रश्न GK GS में आपको सहायता करेगें |
GK Ke Sawal in Hindi
Q. भारत में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर – 1950
Q. योजना आयोग की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर – 1950
Q. भारत में संविधान सभा का गठन कब हुआ था?
उत्तर – 1946
Q. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के डिजाइनर कौन थे?
उत्तर – पिंगली वेंकय्या
Q. भारत में लोकसभा में कितनी सीटें हैं?
उत्तर – 543 सीटें
Q. भारत में राज्यसभा में कितनी सीटें हैं?
उत्तर – 245
Q. भारत के राष्ट्रपति की कार्यकाल अवधि कितनी होती है?
उत्तर – पाँच वर्ष
Q. भारत में उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर – राष्ट्रपति
GK Ke Sawal With Answers
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी हड्डी मानव कान का भाग नहीं है?
(a) स्थूणक
(b) रकाव
(c) ऊर्वस्थि
(d) ककुद
उत्तर – ऊर्वस्थि
Q. वृद्धावस्था में मनुष्य की हड्डियाँ क्यों कमजोर हो जाती है?
(a) आयोडीन की कमी से
(b) लोहे की कमी से
(c) कैल्सियम की कमी से
(d) कोबाल्ट की कमी से
उत्तर – कैल्सियम की कमी से
Q. अस्थि में कौन-सा लवण सर्वाधिक मात्रा में होता है?
(a) कैल्सियम फॉस्फेट
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) फेरिक नाइट्रेट
(d) मैग्नीशियम कार्बोनेट
उत्तर – कैल्सियम फॉस्फेट
Q. अस्थियों एवं पेशियों को आपस में जोड़ता है-
(a) लिगामेण्ट
(b) टेंडन
(c) उपस्थि
(d) एक नई छोटी पेशी
उत्तर – टेंडन
Q. पाचन तंत्र का हिस्सा नहीं है-
(a) पित्ताशय
(b) कॉर्निया
(c) आंत
(d) यकृत
उत्तर – कॉर्निया
Q. मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ प्रारम्भ होती है?
(a) आमाशय
(b) मुख
(c) पक्वाशय
(d) मलाशय
उत्तर – मुख
Q. मनुष्य के जीवन काल में कितने दांत दो बार विकसित होते हैं?
(a) 4
(a) 12
(c) 20
(d) 28
उत्तर – 20
Q. मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है?
(a) पैन्क्रियाज
(b) बड़ी आँत
(c) छोटी आँत
(d) आमाशय
उत्तर – छोटी आँत
Q. मानव की पाचन नली लगभग कितने फीट लम्बी होती है?
(a) 16
(b) 18
(c) 22
(d) 32
उतर – 32
Q. मुख में मण्ड (स्टार्च ) का शर्करा में पाचन किसके द्वारा होता है?
(a) एमाइलेज
(b) टायलिन
(c) पेप्सिन
(d) लाइपेज
उत्तर – टायलिन
Q. दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एन्जाइम है-
(a) पेप्सिन
(b) ट्रिप्सिन
(c) रेनिन
(d) इरोप्सिन
उत्तर – रेनिन
Q. मानव शरीर में उस एन्जाइम का नाम बताएँ, जो कार्बोहाइड्रेट को तोड़ने में मदद करता है-
(a) पोटिएज
(b) लाइपेज
(c) पेप्टिडेज
(d) एमाइलेज
उत्तर – एमाइलेज
जीके के सवाल उत्तर सहित
Q. निम्नलिखित में कौन-सी टेनिस स्पर्धा ग्रैण्ड स्लैम में सम्मिलित नहीं है?
(a) विम्बलडन
(b) फ्रेंच ओपन
(c) यू.एस. ओपन
(d) इटालियन ओपन
उत्तर – इटालियन ओपन
Q. भारत की सबसे पुरानी हॉकी टूर्नामेंट कौन-सी है?
(a) बेटन कप
(b) आगा खों कप
(c) ध्यानचंद ट्रॉफी
(d) ओबेदुल्ला गोल्लड कप
उत्तर – बेटन कप
Q. पुरुषों की बैडमिंटन प्रतियोगिता है-
(a) डेविस कप
(b) डूरण्ड कप
(c) थॉमस कप
(d) उबेर कप
उत्तर – थॉमस कप
Q. ‘इंदिरा गाँधी स्वर्ण कप’ का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है?
(a) राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता
(b) महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता
(c) अंतर्राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता
(d) राष्ट्रीय गोल्फ प्रतियोगिता
उत्तर – अंतर्राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता
Q. ‘राधामोहन कप’ का संबंध किस खेल से है?
(a) पोलो
(b) फुटबॉल
(c) क्रिकेट
(d) टेनिस
उत्तर – पोलो
Q. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) हॉफमैन कप – टेनिस
(b) सुदीरमन कप – शततरंज
(c) अजलानशाह कप – हॉकी
(d) उबेर कप – बैडमिंटन
उत्तर – सुदीरमन कप – शततरंज
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी अंतर्राष्ट्रीय टेनिस खेल प्रतियोगिता घास के मैदान पर खेली जाती है?
(a) यू.एस. ओपन
(b) फ्रेंच ओपन
(c) विम्बलडन,
(d) ऑस्ट्रेलियाई ओपन
उत्तर – विम्बलडन
Q. इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के बीच होनेवाली टेस्ट मैचों की श्रंखला को क्या कहा जाता है?
(a) डर्बी
(b) एशेज हार्किन
(c) हीरोज
(d) एशेज
उत्तर – एशेज
Q. ‘सुब्रतो कप’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) फुटबॉल
(b) क्रिकेट
(c) शतरंज
(d) बैडमिंटन
उत्तर – फुटबॉल
Q. निम्न में से किस खेल के साथ ‘सुल्तान अजलन शाह कप’ सम्बन्धित है?
(a) हॉकी
(b) कबड्डी
(c) निशानेबाजी
(d) टेनिस
उत्तर – हॉकी
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों, यह GK Ke Sawal संग्रह आपको जरुर पसंद आया होगा ये सभी प्रश्न उत्तर महत्वपूर्ण है, जो उम्मीदवारों को rrb group d, bihar si, constable जैसे परीक्षाओं के लिए सहायक है |